इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। रुद्रपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी अधिकारी ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में 1 लाख रुपए की देने की मांग कर रहा था। वहीं, आरोपी अधिकारी ने हंगामा भी किया। इतना ही नहीं उसके घर से 20 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।
विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में डीपीआरओ को रंगेहाथ धर लिया। टीम आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी ले गई। बताया जा रहा है कि डीपीआरओ ने बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपये की घूस मांगी थी। अभी टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
India Bharat News Latest Online Breaking News