Breaking News

कुमाऊं में बड़ा हादसा, यहां पिता व उसका 6 साल का बेटा नदी में बहे, ऐसे हुआ हादसा

लापता पिता-पुत्र की खोजबीन में जुटी पुलिस, परिजन सदमे में

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। झूलाघाट क्षेत्र में पिता-पुत्र काली नदी के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से नदी में जा गिरे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वही, पिता व बेटे के लापता होने से स्वजन सदमे में है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को झूलाघाट निवासी संतोष चंद ( 44) अपने 6 साल के बेटे तनुज के साथ श्मशान घाट के ऊपर स्थित पहाड़ी पर बकरी चरा रहा था। उसकी पत्नी लीलावती (35) लगभग 200 मीटर की दूरी पर घास काट रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से संतोष चंद और उसका बेटा तनुज काली नदी में गिर गए।

इससे पहले की लीलावती व वहां मौजूद युवक कुछ कर पाते, दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना झूलाघाट थाना पुलिस को दी गई। झूलाघाट थाना पुलिस ने बताया कि काली नदी किनारे कानड़ी, बलतड़ी, सप्तड़ी और पंचेश्वर तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी है। लापता पिता-पुत्र की काली नदी की तलाश की जा रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …