Breaking News

जनता के प्रति जवाबदेह व आचरण सकारात्मक रखे अधिकारी: पांडेय

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय ने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर है। सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव सुरेंद्र नारायण ने केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं, जिला योजना, सीएम की घोषणाओं, अपराध, कानून व्यवस्था, लंबित भूमि प्रकरण समेत तमाम योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को समीक्षा के दौरान सामने आई ​कमियों को दूर करने व समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप सरकार सरलीकरण, समाधान, संतुष्टि की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लाभार्थिपरक योजनाओं का पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके, विभागीय अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह हो, अधिकारियों का आचरण व दृष्टिकोण जनता के प्रति सकारात्मक हो और समस्याओं को शीघ्र निस्तारण हो, अधिकारी इसका खासा ध्यान रखे।

सचिव पांडेय ने कहा कि अधिकारी बजट खर्च करने तथा लक्ष्यों को पूर्ण करने तक ही सीमित न रहकर इससे आगे बढ़कर जनपद में रोजगार संवर्द्धन, उत्पादन वृद्धि तथा लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के अंतर्गत आजीविका के क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में विशेष रुचि लेकर कार्य किया जाए तथा समय पर यह डाटा भी तैयार किया जाए कि कितने लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है।

सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को निर्देश दिए कि आजीविका से संबंधित सभी योजनाओं की अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने जनपद में बने अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए कहा कि अमृत सरोवर बनाने का उद्देश्य जल संग्रहण के साथ पर्यटन तथा आजीविका का संवर्द्धन करना भी है। उन्होंने अमृत सरोवरों में पर्यटन तथा आजीविका के लिए संभावनाओं का सर्वे कर उन पर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बाल विकास विभाग की समीक्षा करने के दौरान उन्होंने बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कुपोषण के उन्मूलन के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के बारे में डाटा तैयार करें तथा चिन्हित कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकलने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ऐसे कुपोषित बच्चों के माता पिता की समय समय पर काउंसलिंग की जाए। उन्होंने स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत राशन की गुणवत्ता के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर राशन की जांच की जाए।

सचिव ने कूड़ा निस्तारण की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाई जाए। जहां पर कूड़े का प्रबंध बेहतर तरीके से किया जाता हो।

सरकार के स्तर पर रखें जाएंगे सुझाव: पांडेय

सचिव डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे ने जनपद के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रेस प्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। तथा जनपद के विकास के संबंध में चुनौतियों एवं संभावनाओं को लेकर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि इस संवाद के दौरान जो भी महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए है, उसे सरकार के स्तर पर रख कर सुझाव दिए जाएंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका पालन करना सुनिश्चित करें तथा विभागीय योजनाओं को धरातल पर लाते हुए उनका लाभ लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा संगठनों के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …