अल्मोड़ा/नैनीताल: अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे (Almora-Haldwani National Highway) में क्वारब पुल के पास आए मलबे को जेसीबी मशीन से हटा दिया गया है। लेकिन अब भी पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रात के समय में उक्त हाईवे में यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार मलवा आने के कारण यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक हाईवे बंद रहेगा।
भवाली-अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वाहन खैरना पुल से डायवर्ट होकर वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा जाएंगे। हल्द्वानी, नैनीताल से बागेश्वर व पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन भीमताल के खुटानी बैंड से डायवर्ट होकर बाया धानाचूली-पदमपुरी-शहरफटक होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
नैनीताल पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए अल्मोड़ा अथवा पिथौरागढ़ जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें। यात्रि रूट अपडेट की जानकारी के लिए नैनीताल पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम नबर- 9411112979 पर संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच गुरुवार देर रात मलबा आने से बाधित हो गया था। अल्मोड़ा व नैनीताल जिले को जोड़ने वाले क्वारब पुल के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके बाद मार्ग बंद था। शुक्रवार दोपहर जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद हाईवे छोटे वाहनों के लिए सुचारू किया गया।
मलबा आने के बाद जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अवरूद्ध मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि भारी वाहनों को एक साथ पुल से न भेजा जाय एक-एक कर वाहनों का आवागमन किया जाय। उन्होंने पुल के दोंनो तरह से सुरक्षा कर्मिक तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से आने-जाने वाले वाहनों को यातायात हेतु खैरना-रानीखेत, खुटानी-शहरफाटक-मोतीयापाथर लमगड़ा होते हुये भेजा जाय।