इंडिया भारत न्यूज डेस्क: युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे है। नशा करने से रोकने पर एक युवक ने ऐसा कदम उठाया कि परिजनों की पैरो तले जमीन खिसक गई। युवक ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के चंद्रेश्वर में रहने वाले 23 साल के युवक को उसके पिता ने नशे करने से रोका तो उसने जमकर उत्पात मचाया। जब उसकी बात किसी ने नहीं सुनी तो उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया। बाद में परिजन युवक को देखने गए तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो युवक अचेत अवस्था में अपने कमरे में पड़ा हुआ था।
दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे में गए और आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।