-दोषियों की धरपकड़ के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति ने पुलिस को सिंचाई विभाग की गौरापड़ाव हैड़ागजर नहर में एक नवजात का शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर जाकर पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। शव एक बच्ची का है।
बच्ची को किसने नहर में फेंका, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। नवजात का शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने जा रहे हैं। जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News