रानीखेत: कुमाँऊ रेजीमेन्टल सेन्टर रानीखेत के 30 पर्वतारोहियों का दल आज माउन्ट त्रिशूल (7120 मी.) पर्वतारोहण अभियान पर रवाना हुआ। दल को कुमाँऊ रेजीमेन्टल सेन्टर रानीखेत के कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा द्वारा राष्ट्रीय एवं रेजीमेन्ट का ध्वज प्रदान किया गया। दल का नेतृत्व लेफ्टिनेन्ट कर्नल मनोज जोशी द्वारा किया जा रहा है।
जनपद अल्मोड़ा की भनोली तहसील के मन्या गाँव निवासी लेफ्टिनेन्ट कर्नल मनोज जोशी भारतीय सेना के बेहतरीन पर्वतारोहियों में शामिल हैं। जिनके द्वारा पूर्व में 30 से अधिक चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया गया है। जिनमें विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट ( 8848 मी.), माउन्ट मानासूलू ( 8161 मी.), माउन्ट मकालू ( 8463 मी. ) प्रमुख हैं।
लेफ्टिनेन्ट कर्नल मनोज जोशी ने बताया कि यह अभियान दल रानीखेत से अपनी यात्रा प्रारम्भ कर चमोली जनपद के घाट विकासखण्ड के सुतोल गाँव पहुँचेगा। जहाँ से यह अपनी ट्रैकिंग प्रारम्भ कर हेमकुण्ड में अपना बेसकैम्प स्थापित करेगा तथा वहाँ से पर्वत पर चढ़ाई शुरु कर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक अपना अभियान पूरा करेगा।
यह अभियान युवाओं में साहसिक खेलों के प्रति जागरुकता लाने, उन्हे सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।