Breaking News

Almora: डीएम ने प्रिंसिपल व अधिकारियों को दी सख्त हिदायत, कहा- एक हफ्ते में ऑपरेशन थिएटर करें शुरू

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल परिसर पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी.पी भैंसोड़ा तथा कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी अवशेष कार्यों एवं प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए एक सप्ताह में ऑपरेशन थिएटर को संचालित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के चालू न होने के कारणों का स्वयं अवलोकन किया। जिसमें सेंट्रल एसी के लगातार संचालित होने में आ रही समस्या, फॉल सीलिंग की समस्या, भवन की छत के ड्रेनेज की समस्या आदि का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आगामी 3 दिनों में सभी कमियों को ठीक कर लिया जाए।

साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर में स्क्रबिंग एरिया के संचालित न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्क्रबिंग एवं वॉशिंग एरिया को सुचारू करने के लिए आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाए।

इस दौरान कार्यदाई संस्था के इंजीनियर के.के जोशी मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
13:01