अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय कुमाउं दौरे पर है। आज सुबह वह गुंजी पहुंचे। पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिलने के बाद पीएम जागेश्वर के लिए रवाना हुए।

दोपहर 12.00 बजे पीएम हेलीकाप्टर से शौकियाथल पहुंचे। जिसके बाद वह कार से जागेश्वर के लिए रवाना हुए। पनुवानौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने पीएम का अभिवादन किया।
इस दौरान लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज धज कर व सिर पर कलश रखकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम ने अपनी कार से बाहर निकल भीड़ की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद पीएम जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद है।
जागेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी पूरे विधि-विधान और मंत्रों के बीच पूजा कराते हुए दिखे। पीएम मोदी ने भगवान शिव की आरती उतारी और आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद मुख्य सचिव एस.एस संधु ने पीएम को जागेश्वर के मास्टर प्लान की जानकारी दी।
India Bharat News Latest Online Breaking News