Breaking News

एक्शन मोड में CM धामी, अचानक ARTO कार्यालय में मारा छापा, मचा हड़कंप 

-सीएम के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही फरार हुए एजेंट 

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अचानक एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। सीएम के अचानक छापेमारी से कार्यालय में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सीएम के कार्यायल पहुंचने के बाद वहां मौजूद कई एजेंट मौके से फरार हो गए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच की। वाहनों के पंजीकरणों में की जा रही लापरवाही व रामनगर के आस पास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाना एवं ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा।

इस दौरान जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …