Breaking News

Uttarakhand: ये कैसी जिद, नई बाइक खरीदकर नहीं दी तो युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगा दी आग, हालत गंभीर

-युवक के आत्मघाती कदम से परिजनों में मचा हड़कंप

बागेश्वर: जिद अच्‍छी चीज के लिए हो तो आपकी दुनिया बदल जाती है। मगर गलत चीज के लिए जिद जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने परिजनों द्वारा नई बाइक नहीं देने पर खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

मामला गरुड़ क्षेत्र के कुलाऊं गांव का है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टीट बाजार में किराए के मकान में रह रहा कुलाऊं निवासी 18 वर्षीय आयुष रावत ने अपने पिता ईश्वर रावत से लंबे समय से बाइक खरीदने की मांग कर रहा था। जब पिता ने बेटे की यह जिद नहीं मानी तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक ने कमरे में खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आनन-फानन में युवक को सीएचसी बैजनाथ लाया गया। युवक काफी झुलस गया है। हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …