-पुलिस व एसओजी की चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर
बागेश्वर: कपकोट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक युवक को डेढ़ किलो से अधिक मात्रा की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट शिवराज सिंह राणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार की देर शाम कपकोट थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। कपकोट-चेटाबगड़ नाचनी रोड पर बुड़राखेत को जाने वाले पैदल पुल के पास से 28 वर्षीय गोविंद सिंह की चेकिंग करने पर उसके पास से 1.778 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
सीओ राणा ने बताया कि आरोपी धारचूला से चरस खरीद कर बेचने के लिए ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।