अल्मोड़ा: दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस ने नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। दशहरे की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए आप भी पुलिस का डायवर्जन प्लान जान लीजिए।
नगर में ट्रैफिक रुट का डायवर्जन प्लान-
एलआरसाह रोड पर एनटीडी, फायर स्टेशन से दोपहर 2 बजे से सभी चौपहिया वाहनों का शिखर तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
लक्ष्मेश्वर तिराहा से अल्मोड़ा शिखर तिराहा की ओर दशहरा पुतला दहन कार्यक्रम समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
करबला तिराहे से 2 बजे से पुतला दहन समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
पिथौरागढ़, बागेश्वर को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन करबला तिराहे से धारानौला होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
कोसी, रानीखेत, कौसानी, गरुड़ को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन बेस तिराहा से अल्मोड़ा लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।