अल्मोड़ा: लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा ताकुला, हवालबाग एवं भैंसियाछाना विकासखंड के शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चौथी से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में 59 विद्यालयों के कुल 358 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के लिए आठ केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पाटिया, राजकीय इंटर कॉलेज डीनापानी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भेटुली, अनूप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बसोली, राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगलाकोटली, राजकीय इंटर कॉलेज नाई तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ताकुला आदि शामिल हैं।
वरिष्ठ, मध्यम तथा कनिष्ठ वर्ग के लिए विषय क्रमशः ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’, ‘मेरा गांव और स्वच्छता’ तथा ‘घर और विद्यालय में साफ-सफाई’ दिए गए थे।
लोक प्रबंध विकास संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने बताया की पिछले 26 वर्षों से आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में बच्चों के विचारों को जानने के लिए विषय प्रतियोगिता स्थल पर ही दिए जाते हैं। प्रत्येक वर्ग के चार सर्वश्रेष्ठ निबंधों को शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में बसंत मेहता, राम सिंह, पूरन राम, अशोक भोज, सुशील कांडपाल, महेश पंत, दीप्ति भोजक, राजेंद्र भोज, चेतन जोशी, पूजा, लता, हंसी, ललिता का ने सहयोग किया।