-हादसे के बाद फरार चल रहे बस चालक को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में लिया, घटना से लोगों में आक्रोश
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक प्राइवेट बस ने साइकिल सवार किशोर को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगल पड़ाव निवासी 17 वर्षीय सुजल पुत्र नंदन प्रसाद साइकिल से काम के लिए राजपुरा की ओर जा रहा था। बस स्टेशन के पास किशोर एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गया। बस ने किशोर को बुरी तरह रौंद दिया। स्थानीय लोग किशोर को बेस हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोर की मौत के बाद परिजनों व लोगों में बस चालक के खिलाफ काफी गुस्सा है। लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा भी किया। मौके पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत की और इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। वही, फरार बस चालक को पुलिस ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया है।