-हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रही थी कार
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़): सेराघाट-रामपुर मोटर मार्ग में एक सड़क हादसा हो गया। मुनस्यारी की ओर से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे है। जिसमें दो को गंभीर चोटें आई है। सभी घायलों को सीएचसी सेराघाट में भर्ती कराया गया है।
आपदा कंट्रोल रूम पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कार संख्या- यूके 04 डब्ल्यू 6194 सेराघाट से आगे रामपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के दौरान कार में हल्द्वानी निवासी पंकज उप्रेती, धीरज उप्रेती व गणेश सिंह सवार थे। बताया जा रहा है कि तीनों कार से हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहे थे।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेराघाट में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल सभी का अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di
India Bharat News Latest Online Breaking News
