–आबादी के बीच घटित घटना से ग्रामीणों में दहशत
कालाढूंगी: उत्तराखंड में मानव-वन्य जीव संघर्ष चरम पर है। गुलदार लोगों के जान के दुश्मन बन गए है। नैनीताल जिले के कालाढूंगी में गुलदार ने एक मासूम को अपना निवाला बना डाला। आंगन में खेल रही एक पांच वर्षीय बच्ची को गुलदार उठा ले गया। बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर बगीचे से बरामद किया गया। आबादी के बीच घटित घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर एक निवासी राजेंद्र सिंह की पांच वर्षीय बेटी गौरी शाम करीब साढ़े छह बजे अपने आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। इस बात की खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने मासूम की खोजबीन शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में पड़ा मिला।
घटना के बाद एसडीएम व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
