भूकंप से सहमे उत्तराखण्ड के लोग, घरों से बाहर आए
नई दिल्ली: शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट जिले में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस विनाशकारी भूकंप में नेपाल में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में देखा गया। बिहार के पटना और मध्य प्रदेश के भोपाल तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके रात 11.32 बजे महसूस किए। जिसकी तीव्रता 6.4 रही।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस भूकंप से नेपाल में अब तक 70 लोगो की मौत हो चुकी है। वही, कई घर ध्वस्त हो चके है।
उत्तराखंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
इस भूकंप का असर उत्तराखंड में भी रहा। भूकंप के तीव्र झटके से शुक्रवार देर रात लोग अपने घरों से बाहर आ गए। प्रदेश में अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दे कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को काफी संवेदनशील माना जाता है। 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप उत्तराखंड के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
India Bharat News Latest Online Breaking News


