-ट्रक से पास लेने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी स्कूटी
गरमपानी(नैनीताल): अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। ढौकाने से खैरना, गरमपानी की ओर जा रही एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। हादसे में स्कूटी सवार घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस चौकी क्वारब से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ढौकाने निवासी चंदन सिंह पुत्र नर सिंह शनिवार की शाम अपनी स्कूटी से खैरना की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि खीनापानी के पास ट्रक से पास लेने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में युवक घायल हो गया। युवक के सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना क्वारब चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News
