Breaking News

Almora: बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पहुंचे पैतृक गांव, परिवार संग की पूजा-अर्चना

अल्मोड़ा: भारतीय बैडमिंटन का उभरता सितारा ​लक्ष्य सेन सोमवार को अपने पैतृक गांव पहुंचें। जहां उन्होंने परिवार संग ईष्ट देवताओं की पूजा-अर्चना की। सोमेश्वर तहसील में स्थित रस्यारा गांव लक्ष्य का पैतृक गांव है।

 

लक्ष्य के पिता व बैडमिंटन कोच डी के सेन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन, चिराग सेन के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं और प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया और ग्रामीणों ने शटलर लक्ष्य सेन और चिराग सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लक्ष्य के दादा व डी के सेन के पिता चंद्र लाल सेन करीब 8 दशक पूर्व रस्यारा गांव से अल्मोड़ा बस गए थे। बैडमिंटन के राष्ट्रीय कोच डी के सेन ने कहा कि उनका परिवार आज भी अपने पैतृक गांव से खासा लगाव हैं। इस बार वह ग्राम देवताओं और ईष्ट देवताओं की पूजा करने के लिए अपने दोनों पुत्रों और परिवार के साथ गांव में आए हैं।

सेन परिवार ने गांव के गोलू देवता मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर सेन परिवार ने मंदिर में भंडारा भी कराया। जिसमें ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।पंडित नवीन चंद्र पांडेय ने पूजन कार्य संपन्न किया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान उमेश मेहरा, हीरा सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह मेहरा, एन सी पांडे, भूपाल मेहरा, आदि मौजूद रहे।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

Check Also

प्रेस क्लब अल्मोड़ा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, वरिष्ठ व युवा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में दो वरिष्ठ संपादकों …

preload imagepreload image
10:16