-बच्ची को टक्कर मारने के बाद युवक बाइक समेत हुआ फरार
रामनगर: घर से अपनी मां के साथ पैदल स्कूल जा रही एक दिव्यांग बच्ची को अज्ञात बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी गोपाल नेगी की 10 वर्षीय बेटी यशिका जो कि ग्राम टांडा में स्थित मदरर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है तथा पैर से दिव्यांग है। मंगलवार सुबह वह अपनी मां के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थी स्टेट बैंक पर जब यह छात्रा स्कूल की बस में बैठने के लिए जा रही थी। तभी पीछे से एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने इस बालिका को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा अन्य स्कूली बच्चों में हड़कंप मच पड़ा। दुर्घटना में घायल बालिका को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर दी है। पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
