-घायल युवक को किया हायर सेंटर रेफर, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सड़क हादसे थम नहीं रहे है। राजधानी में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
यह घटना देहरादून के प्रेमनगर में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकटपुर बैंड कोटरा संतूर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में देवेंद्र कुमार (19) पुत्र नैन सिंह, निवासी प्रेमनगर व आर्यन (16) पुत्र पप्पू सवार थे।
हादसे में देवेंद्र कुमार ने मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल आर्यन को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
