Breaking News

कुमाऊं में बड़ा हादसा, टेंट के गोदाम में लगी आग, सो रहे तीन लोग जिंदा जले

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में दीपावली पर्व के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र के कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात आग लग गयी। टेंट हाउस के गोदाम में सो रहे तीन कर्मचारियों की जलकर मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे के आस पास की है। जहां कालाढूंगी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई और उस वक्त टेंट हाउस के गोदाम में तीन कर्मचारी सो रहे थे।

 

आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें से भाग नहीं पाए जिस कारण मौके पर ही तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि गोदाम के अंदर ताला लगा हुआ था, जिसके चलते कर्मचारी भाग नहीं सके। आग बीती रात करीब 12 बजे के आसपास लगी और सुबह चार बजे आग पर काबू पाया गया।


 

वहीं मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस लोगों से पूछताछ कर मृतकों की शिनाख्त करने में जुट गई है। साथ ही टेंट हाउस स्वामी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …