Breaking News
murder
murder p.c-jagran

Murder: उत्तराखंड में डिप्टी SP की पत्नी की हत्या, बेड पर मिली खून से लथपथ लाश

-सनसनीखेज वारदात से इलाके में फैली सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। डालनवाला थाना क्षेत्र में डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बेटे ने ही अपनी मां की हत्या की है। घटना के बाद एसएसपी देहरादून मौके पर पहुंच गए है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

यह सनसनीखेज मामला डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी का है। यहां पर सीओ मलखान सिंह का मकान है। मलखान सिंह इस वक्त मुरादाबाद में तैनात हैं। उन्होंने अपनी पत्नी बबीता (55) को फोन किया तो फोन नहीं उठा। उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया तो वह भी घर पर कुछ नहीं देख पाए।

 

अनहोनी की आशंका पर मलखान सिंह खुद घर पर आए। उनके बेटे आदित्य ने दरवाजा खोला। सीओ ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया, पत्नी की खून से लथपथ लाश देख उनकी पैरो तले जमीन खिसक गई।

 

सीओ मलखान सिंह की पत्नी बबीता की बेडरूम में खून से लथपथ लाश पड़ी थी। आदित्य की भी हाथ की नस काटी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

 

 

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

preload imagepreload image
15:14