Breaking News

राप्रावि बसगांव में निशुल्क स्वेटर पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे

 

अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसगांव में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान निर्धन बच्चों को निशुल्क गर्म स्वेटर वितरित किए गए।

बैठक में विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान बाला दत्त काण्डपाल व सहायक अध्यापक प्रदीप मेहता द्वारा छात्र-छात्राओं को निशुल्क गर्म स्वेटर वितरित की गई। ग्राम प्रधान बाला दत्त काण्डपाल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

सहायक अध्यापक प्रदीप मेहता ने बच्चों के अभिभावकों से अपने पाल्यों की पढ़ाई में ध्यान रखने की अपील की। इस दौरान सभी अभिभावकों ने ग्राम प्रधान बाला दत्त काण्डपाल एवं सहायक अध्यापक प्रदीप मेहता का आभार जताया। मोहन काण्डपाल ने मंच संचालन किया।

इस मौके पर युवक मंगल दल सचिव मोहन चन्द्र काण्डपाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष गीता देवी, रीता, जानकी देवी, कमला देवी, दीपा देवी, शंकर दत्त भटृ, ख्याली राम भट्ट, कमला देवी, महेश काण्डपाल एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …