इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत हुई है। इस दुखद घटना के बाद शहीद शुभम गुप्ता का परिवार गहरे सदमे में है। 2 कैप्टन समेत चार जवानों के बलिदान से पूरे देश मे शोक की लहर है।
शहादत को भी इवेंट बना देने वाले राजनैतिक लोग यहां भी अपनी हरकतों से चर्चा में रहे। शहादत के बीच भी मंत्री फोटुबाजी से बाज नहीं आये। इस दौरान मंत्री व उनके साथ कुछ लोग शहीद की माँ को चेक देते हुए फोटो क्लिक कर रहे थे। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं। कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ।
बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ। यह सुनकर सब के सब निशब्द थे। लेकिन यहां कैबिनेट मंत्री फोटो क्लिक कराते रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को 25-25 लाख रुपये के दो चेक दिए गए। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25-25 लाख के दो चेक लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कैप्टन शुभम की मां फफककर रो पड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अब अपनी इस हरकतों से यूपी के कैबिनेट मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।