अल्मोड़ा: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की को निष्कासित कर दिया है। कार्की पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद NSUI ने यह बड़ा फैसला लिया है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संजू सिंह ने बताया कि सामाजिक और संगठन विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज कार्की को संगठन से अनिश्चितकाल के लिए निष्कासित कर दिया है। संगठन हित में यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि एसएसजे कैंपस के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की पर कॉलेज की ही एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले से जहाँ एनएसयूआई असहज हुई है। वही, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को एनएसयूआई के खिलाफ मुद्दा बनाने का मौका मिल गया है। बीते रविवार को abvp ने इस मामले में पंकज कार्की का पुतला दहन किया और एनएसयूआई को आड़े हाथ लिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News

