Breaking News

Almora: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन, उठाई यह मांग

अल्मोड़ा: गर-गूठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने विकास भवन से बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क में शीघ्र डामरीकरण व सुधारीकरण करने की मांग उठाई।

संघर्ष समिति के साथ हुई वार्ता में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि जिला प्रशासन की इस सड़क के डामरीकरण को लेकर लगातार शासन से वार्ता की जा रही है, बहुत जल्द इस सड़क में डामरीकरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

दरअसल, गर-गूठ सड़क निर्माण संघर्ष समिति लंबे समय से विकास भवन से बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क के जीर्णोद्धार, मरम्मत व सुधार के लिए संघर्षरत है। इस संबंध में पूर्व में जनता ने संघर्ष समिति की माध्यम से अनेक ज्ञापन जिला प्रशासन तथा उत्तराखंड सरकार को प्रेषित किए हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जा रहा है। जबकि यह सड़क जिलाधिकारी कार्यालय से लगी हुई है। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण तथा अन्य निर्माण की ओर ध्यान नहीं दे रही है।

ज्ञापन में कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, विकास भवन, प्रशासनिक कार्यालय, न्यायालय भवन आदि का निर्माण किया जा चुका है तथा यह कार्यालय अन्यत्र स्थान से स्थानांतरित भी हो गए हैं, तो ऐसी स्थिति में प्रशासनिक उद्देश्य से भी इस सड़क का महत्व और बढ़ जाता है।

ज्ञापन देने वालो में संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय किरौला, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, पूरन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, पान सिंह, अनिता बिष्ट, रूपा देवी, चंद्रा बिष्ट, रेवती देवी, सरस्वती देवी, गीता बिष्ट, शोभा बिष्ट, हेमा बिष्ट, भानु बिष्ट, हेमा देवी, भुवन बिष्ट, कैलाश जोशी, बसंती देवी, नंदी बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, कमल बिष्ट, आनंद बिष्ट, दीपक बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

स्कूल के एक भवन में बना दिये गए तीन बूथ, जिला प्रशासन की तैयारियों पर उठे सवाल

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। लेकिन कई मतदान केंद्रों …

preload imagepreload image
09:41