देहरादून: अखिल भारतीय समानता मंच की प्रांतीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक वी के धश्माना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सवर्ण आयोग के गठन के लिए बार-बार मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किए जाने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर निर्णय लिया गया कि, इसके लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
24 दिसंबर को मूल निवास और कठोर भू-कानून की मांग पर पहाड़ी स्वाभिमान सेना द्वारा देहरादून में आयोजित रैली का समर्थन करते हुए रैली को सफल बनाने के लिए मंच द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
मंच के कुमाऊं भ्रमण की सफलता पर सभी लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की। जनवरी में गढ़वाल भ्रमण का कार्यक्रम तय करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन प्रांतीय महासचिव जे पी कुकरेती ने किया।
बैठक में वीपी नौटियाल राष्ट्रीय महासचिव, एलपी रतूड़ी केंद्रीय सचिव, प्रांतीय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष पी सी तिवारी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष केएस रावत, जनपद अध्यक्ष अल्मोड़ा वैभव जोशी, महासचिव पंकज जोशी, जनपद अध्यक्ष नैनीताल मनोज तिवारी व महासचिव शीतल शाह, के एस भाटिया, अनिल चंद रोबिन, पी एस भैसोड़ा, अनिल जोशी आदि ने प्रतिभाग किया।