अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा जिला मंत्री देवाशीष नेगी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल बुधवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर से मिला। इस दौरान शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप नगर क्षेत्र की समस्याओं पर कार्यवाही की मांग उठाई।
ज्ञापन में कहा कि नगर क्षेत्र में स्मैक व अन्य नशे के मकड़जाल में फंस रहे युवाओं द्वारा आपराधिक घटनाओं को जन्म दिया जा रहा है। नशेड़ियो द्वारा सुनसान गलियों व रास्तों में बुजुर्गों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा नियमित गश्त नहीं की जा रही है। जिससे नगर के लोग भयभीत है। इस दौरान शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से नगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्गों, बदहाल पड़े सार्वजनिक शौचालयों, कटखने बंदरों आदि से निजात दिलाने की मांग उठाई।
इस अवसर पर देवाशीष नेगी ने कहा कि पिछले वर्षों में नगरपालिका ने समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा नगर की जनता भुगत रही है। नगर में लगे कूड़ेदानों पर कूड़ा बिखरा रहता है, जिसमें बन्दर और गौ वंशीय पशु बैठे रहते हैं। इस कारण स्कूली बच्चों में भी भय का माहौल है। कहा कि नगरपालिका के भीतर आने वाले अधिकांश मार्ग आज खस्ताहाल हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ एस एस पथनी, संदीप श्रीवास्तव, कमल बिष्ट, दर्शन रावत, कृष्ण बहादुर, एडवोकेट नरेंद्र जोशी, आशुतोष भट्ट, चेतन प्रताप सिंह, पीयूष कुमार, साकिब सिद्दीक़ी, राहुल टम्टा, कन्हैया बिष्ट, चन्दन बहुगुणा, प्रकाश सिंह बिष्ट, कनक पंत, पारस कांडपाल, आशीष उपाध्याय, ललित खोलिया, पीयूष कुमार, पंकज फर्त्याल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष युवम वोहरा, खजान पाण्डेय, मोहित बिष्ट समेत कई लोग शामिल रहे।