Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): नगरपालिका की कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप, कई प्रतिष्ठानों का चालान काट की वसूली

अल्मोड़ा: अतिक्रमण, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं कूड़ा फेकना एवं कूड़ा फेकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम के तहत गुरुवार को नगरपालिका की टीम ने बाजार पहुंची। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों का चालान काट नगद वसूली की गई। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच पड़ा।

नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, तहसीलधारा व मछली मार्केट में नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 प्रतिष्ठानों का चालान काटा। ​इस दौरान कुल 6 हजार 600 रूपये का चालान कर नगद वसूली की गई।

इस दौरान सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भविष्य में जिन व्यापारियों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ नियमानुसार पालिका द्वारा कार्यवाही की जायेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रतिष्ठान स्वामी की होगी। उन्होंने कहा कि पालिका द्रारा भविष्य में भी समय-समय पर छापेमारी की कार्यवाही की जाएगी।

टीम में सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यवेक्षक दीपक शैलानी, मनोज मिश्रा, रमेश तिवारी, अशोक, राम सिंह आदि शामिल रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …