Breaking News

​विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिल रहा लोगों का समर्थन: पिलख्वाल

अल्मोड़ा: ​विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को नगर से लगे गोलनाकरड़िया पहुंची। जहां ग्राम प्रधान हंसा मर्तोलिया व ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। इस यात्रा में लोग बढ़चढ कर प्रतिभाग कर रहे है। पिलख्वाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। जिनका आज कई लोग लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति ले सके, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की जा रही है।

इस दौरान कृषि, उद्यान, जिला सहकारिता विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही ग्रामीणों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान हंसा मर्तोलिया, भाजपा के कृष्ण बहादुर, पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरज सिराड़ी समेत अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

अमित शाह के आम्बेडकर को लेकर दिए बयान पर भड़के कांग्रेसी, केंद्र सरकार और गृह मंत्री का पुतला फूंका

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को चौघानपाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह व …