Breaking News
breaking
breaking news logo

Breaking: जीआईसी चौराहे पर बेकरी की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

-शॉट सर्किट से आग लगाने की आशंका, मॉर्निंग वॉक में जा रहे लोगो ने दी दुकान स्वामी को सूचना

चंपावत: जिला मुख्यालय जीआईसी चौराहे पर अचानक बेकरी की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना के बारे में दुकान स्वामी को शनिवार तड़के मालूम चली। जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

घटना शुक्रवार देर रात की है। मुख्यालय के जीआईसी चौराहे पर मनोज सिंह निवासी पोखरी की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों ने इसकी सूचना उन्हें दी तब जाकर पता चला। जिसके बाद दुकान स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। शॉट सर्किट से रात एक दो बजे के बीच अचानक आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

पीड़ित ने बताया की वह पिछले सात साल से बेकरी की दुकान चलाकर अपना रोजगार कर रहा था। उन्होंने बताया की 24 लाख रुपए का बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार कर रहे थे। लेकिन अचानक अग्नि कांड की इस घटना से वह काफी हताश हैं। उन्होंने बताया की इस घटना में उनका सात से आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, राजेंद्र सिंह, भुवन भट्ट, नाथ सिंह, लीलाधर, राजेंद्र बोहरा, बसंत पांडे सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

dushkarm

Almora:: पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची किशोरी, जांच में जो खुलासा हुआ उसे सुन परिजनों की पैरों तले खिसक गई जमीन

अल्मोड़ा। बच्चियों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पेट …

preload imagepreload image
10:59