अल्मोड़ा: आर्थिक तंगी से जूझ रही नगर पालिका अब किराए पर जमीन देकर अपनी आय बढ़ाएगी। योजना के अनुसार पालिका निविदादाता को जमीन किराए पर देगी, दुकान का निर्माण स्वयं निविदादाता को कराना होगा। मंगलवार को एसडीएम/प्रशासक जयवर्द्धन शर्मा की मौजूदगी में टेंडर खोले गए। जिसमें चयनित निविदादाताओं के नामों की घोषणा की गई।
दरअसल, नगरपालिका की ओर से नवंबर माह में अपनी खाली जमीन पर दुगालखोला में 8 दुकानों व बालेश्वर वार्ड, ढुंगाधारा में 2 दुकानों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की। 40 से अधिक लोगों द्वारा टेंडर डाले गए थे। नियत तिथि यानि आज एसडीएम/प्रशासक जयवर्द्धन शर्मा समेत समिति के अन्य सदस्यों द्वारा निविदादाताओं के सामने आवेदनों का परीक्षण करने के बाद निविदादाताओं का चयन किया गया।
नगर पालिका प्रशासक जयवर्द्धन शर्मा ने कहा कि पालिका की आय बढ़ाने व साथ ही खाली पड़ी जमीनों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण और कब्जे को रोकने के लिए पालिका द्वारा इन जमीनों को व्यावसायिक उपयोग के लिए किराए में देने का फैसला लिया। जिसमें निविदादाता दुकान व गैराज का निर्माण कर सकते है। उन्होंने कहा इससे नगर पालिका के आय में इजाफा होने के साथ जमीन भी सुरक्षित होगी। जल्द ही चयनित निविदादाताओं को कार्यादेश जारी किए जाएंगे।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी मौजूद रहे।