Breaking News

GIC लोधिया में करियर एंड गाइडेंस कार्यशाला के जरिए छात्राओं को दी जानकारी

अल्मोड़ा: नगर से लगे राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में अध्ययनरत छात्राओं के लिए करियर एंड गाइडेंस कार्यशाला (Career and Guidance Workshop) का आयोजन किया गया। जिसमें हवालबाग विकासखंड के लोधिया में तैनात सीएचओ ऋचा रावत काउंसलर के तौर पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन दिए।

कार्यशाला में काउंसलर ऋचा रावत द्वारा ड्रॉप बाक्स से प्राप्त सुझावों के आधार पर बालिकाओं से स्ट्रीम चयन के बारे में बात की। जिसके बाद क्रमवार छात्राएं भविष्य में क्या बनना चाहते हैं इस पर विचार किया गया। जिसके बाद सभी बालिकाओं के अलग-अलग समूह बनाकर मानस मंथन (ब्रेन स्ट्रोमिंग), ग्रुप चर्चा व करिअर टॉक कराया गया।

इस दौरान काउंसलर द्वारा छात्राओं को आगे चलकर क्या करना है, क्या करना चाहिए, क्या उनके लिए बेहतर होगा, क्या कोर्सेज उनको करने चाहिए शिक्षा के सभी क्षेत्रों की जानकारी दी गई। साथ ही मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न पदों में जाकर भविष्य का निर्माण कैसे किया जा सकता है इसको लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा, प्रभारी समग्र शिक्षा राइंका लोधिया ललित मोहन मिश्रा, करियर गाइडेंस समिति के प्रवक्ता रसायन विज्ञान शक्ति प्रसाद, प्रवक्ता भौतिकी नंदन सिंह, प्रवक्ता राजनीति विज्ञान सुजान सिंह के साथ ही एम पी आर्या, ममता पटवाल, सुरेश चंद्र गुणवंत, प्रेम प्रकाश, जमन सिंह चिलवाल, हरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
03:55