अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है। पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक बीटेक व दूसरा ग्रेजुएट है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तड़के लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी की तरफ जा रही स्कूटी संख्या- यूके-04 टी0बी0-4832 को रोककर चेकिंग की गई। इस दौरान स्कूटी सवार अमन शर्मा (24) पुत्र कमल कुमार, निवासी घोड़ाखाल, भवाली एवम अभिजीत टम्टा (23) पुत्र अशोक टम्टा, निवासी बीएसएनल कालोनी आवास विकास भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी के कब्जे से कुल 803 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत 80 हजार से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज कर दिया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि दोनों अभियुक्तों में एक बीटेक है और एक ग्रेजुएट है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चरस को बागेश्वर कपकोट क्षेत्र से किसी व्यक्ति से खरीद कर लाये है, जिसे वह हल्द्वानी में अपने दोस्तो व नवयुवको को अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला एसआई दिनेश सिंह परिहार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, होमगार्ड दीवान सिंह सांगा व महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News



