Breaking News
Pc tiwari uppa
P c tiwari, uppa

सीएम की राज्य में भू कानून लाने की घोषणा पर उपपा की टिप्पणी, कहा- पहले टीएसआर सरकार के काले कानून को निरस्त करें सरकार

 

सीएम की राज्य में भू कानून लाने की घोषणा पर

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की राज्य में सशक्त भू कानून लाने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उपपा ने कहा यदि प्रदेश सरकार वास्तव में राज्य की जमीनों को माफिया से बचाना चाहती है तो उन्हें उनकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 2018 में लाए गए कृषि भूमि की असीमित खरीद के कानून को तत्काल निरस्त करना चाहिए।

 

 

मीडिया को जारी एक बयान में उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर प्रभावशाली लोगों का कब्जा कराने में सबसे बड़ी भूमिका सरकारों की रही है। पिछले 23 वर्षों में सरकारों ने बहुत बड़े पैमाने पर स्वयं व जिलाधिकारियों के माध्यम से इसकी अनुमति दी है लेकिन उनके द्वारा शासनादेशों के उल्लंघन करने के बाद सरकार नियमानुसार उनकी जमीनें जब्त नहीं कर रही है। इसका एक बड़ा उदाहरण अल्मोड़ा जिले के डांडा कांडा में प्लीजेंट वैली फाउंडेशन है जिसके कारनामों को जानने के बावजूद भी सरकार चुप्पी साधे है जबकि गरीबों व बेसहारा लोगों को रोज बुलडोजर चला कर उजाड़ा जा रहा है।

 

 

उपपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि सीएम धामी वास्तव में जमीनें बचाना चाहते हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि विभिन्न संस्थाओं को दी गई जमीनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए 2 साल में वांछित कार्यवाही न करने पर जमीन जब्त करने की शर्त क्यों हटाई गई।

उपपा ने मांग की कि राज्य बनने के बाद विभिन्न संस्थाओं, प्रभावशाली राजनेताओं, नौकरशाहों को आवंटित की गई जमीनों पर सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …