Breaking News

अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए हुई काउंसलिंग, इतने शिक्षक रहे गैरहाजिर

 

देहरादून: प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। दो दिन चली काउंसलिंग में 215 शिक्षक अनुपस्थित रहे। 241 शिक्षकों ने स्कूल के लिए विकल्प दिया। जबकि 197 ने कोई विकल्प नहीं दिया।

 

 

प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक शिक्षा निदेशालय में प्रवक्ताओं के पदों के लिए काउंसलिंग की गई थी। इन विद्यालयों के लिए खाली 548 पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से 654 शिक्षकों का चयन हुआ था।

215 शिक्षक काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंचे। जबकि 197 शिक्षकों ने विद्यालय के लिए विकल्प नहीं दिया। शिक्षा निदेशालय के अलावा अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के लिए काउंसलिंग हुई। जल्द ही सभी शिक्षकों को तैनाती दे दी जाएगी।

 

 

 

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: 21 लाख से अधिक कीमत की गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही …

preload imagepreload image
14:20