अल्मोड़ा: लंबे समय से एक ही थाने व चौकी में तैनात उप निरीक्षकों के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तबादला किया है। ट्रांसफर हुए दारोगाओं को तत्काल नये स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए है।
शुक्रवार शाम पुलिस दारोगाओं की तबादला सूची जारी की गई है। जिसमें प्रभारी चौकी एनटीडी विशन लाल को चौकी से हटाकर कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। फिलहाल उनके स्थान पर किसी और को नियुक्त नहीं किया गया है। जैंती चौकी प्रभारी सुनील कुमार को प्रभारी चौकी भौनखाल बनाया गया है।
कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात एसआई हेमा कार्की का कोतवाली रानीखेत ट्रांसफर किया गया है। जबकि एसआई सौरभ भारती को प्रभारी एएनटीएफ, मीडिया सैल व पीआरओ के अलावा प्रभारी साईबर सैल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा एसआई बरखा कन्याल को कोतवाली अल्मोड़ा से कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। कोतवाल रानीखेत में तैनात एसआई रिंकी का कोतवाली अल्मोड़ा में तबादला किया गया है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di
India Bharat News Latest Online Breaking News




