Breaking News

अल्मोड़ा के मयंक ने क्वालीफाई की UGC NET परीक्षा

 

अल्मोड़ा:  नगर के लाला बाजार निवासी मयंक पंत ने पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट (NET) क्वालीफाई की है। उन्होंने 162 अंक हासिल किए है।

इससे पूर्व मयंक ने हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, गढ़वाल व एटीए की की पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी। साथ ही मयंक जेएनयू दिल्ली के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भी क्वालीफाई कर चुके है। वर्तमान में मयंक पंत कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से डॉ पूनम बिष्ट के अंदर शोध कार्य कर रहे है।

उनकी सफलता पर उनकी माता जया पंत, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, उनके पारिवारिक सदस्य उर्वशी पंत, हेमा पंत, महिमा पंत सहित उनकी शोध निर्देशिका डॉ पूनम बिष्ट, डीएसबी परिसर नैनीताल के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट, प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. सुशील कुमार जोशी, सोच संस्था के राहुल जोशी, आशीष पंत, दीपाली, प्रियंका, हिमांशी ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …