अल्मोड़ाः उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जिला इकाई की गुरुवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास भवन के कार्मिक भी मौजूद रहे। इस दौरान आगामी 11 फरवरी के एनएमओपीएस के बैनर तले आयोजित होने वाले पुरानी पेंशन बहाली कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन देने व धरना-प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भागीदारी का निर्णय लिया गया है।
बैठके में विकास भवन व जिला अधिकारी कार्यालय को जाने वाले सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण व गड्ढा मुक्त करने, लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत गंभीर बीमार व गर्भवती महिला कार्मिकों, 55 वर्ष से अधिक कार्मिकों को ड्यूटी मुक्त रखने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही शासन स्तर पर लंबित सभी मामलों में भी शासनादेश जारी करने की मांग की गई।
वही, डा मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कर्मचारियों से अपील की है कि किसी भी संगठन के सदस्यों का कोई भी लंबित मामला है तो अपने विभागीय संगठन के माध्यम से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली मिशन को कामयाब बनाने के लिए हर कार्यालय व विद्यालय से एक एक प्रतिनिधि भी नियुक्त किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता पी सी जोशी तथा संचालन विकास भवन कार्मिक संगठन के संरक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।
इस मौके पर उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष डा मनोज कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र गुसाईं, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, एनएमओपीएस उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष गणेश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष हिमांशु तिवारी, एनएमओपीएस उत्तराखंड के ब्लाक हवालबाग के संरक्षक संजय कुमार जोशी, कलक्ट्रेट संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार तिवारी, सचिव मनोज कांडपाल, दीपशिखा मेलकन्या, रेनु गोविंद, श्याम चरण, राम सिंह कार्की, सचिव विकास भवन उदित वर्मा, विशन बिष्ट, खीमपाल सिंह चम्याल, रमेश चंद्र, कमल साह, चंपा जोशी, माया भट्ट, सुमन जोशी, ममता आर्या, सुंदर सिंह बोरा, मुकेश मुस्यूनी, दीपक कार्की, शंकर सिंह, योगेश कुमार, मनोज कांडपाल, दीपक तिवारी, प्रकाश चन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश, गोपाल दत्त, ललित मठपाल, दया चन्द्र, शशि मोहन पांडेय, के एस कांडपाल, आदि मौजूद रहे।