अल्मोड़ा: सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्यस्थल बहिष्कार जारी है। आंदोलन के तीसरे दिन डिप्लोमा इंजीनियर्स ने चौघानपाटा स्थित निर्माण खंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के पहले चरण में कार्यस्थल बहिष्कार किया जा रहा है। अगर मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर अपर सहायक अभियंताओं की पदोन्नति करने, 2018 में भर्ती हुए कार्मिकों का स्थायीकरण किए जाने, कार्यस्थल पर मेट बेलदार की नियुक्ति करने तथा 55 साल की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों का ऐच्छिक तबादला करने समेत सभी मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के खंडीय अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है। शासन की हठधर्मिता से मजबूरन डिप्लोमा इंजीनियर्स को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। पाठक ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर फिलहाल डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा दफ्तरों में सभी कार्य किए जा रहे है सिर्फ कार्यस्थल बहिष्कार किया जा रहा है। अगर मांग पूरी नहीं होती तो पूर्ण कार्यबहिष्कार के साथ ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर खंडीय अध्यक्ष हेमंत पाठक, गणेश जोशी, गोविंद नाथ, हरीश जोशी, हेम चंद्र पंत, कैलाश रौतेला, आलोक ओली, सुरेश पौडियाल, रवि दानी आदि मौजूद रहे।