Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया डराने-धमकाने का आरोप, पटवारी चौकी में किया प्रदर्शन… जानिए पूरा मामला

-ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर एनएच जाम व लोस चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

 

 

अल्मोड़ा: विकासखंड धौलादेवी के मनीआगर के ग्रामीणों ने पेयजल निगम के अधिकारियों पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने पटवारी चौकी में प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। वही, ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में वह जल्द जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि जल ​जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम सभा मनीआगर में बने पानी के टैंक से पेयजल निगम के अधिकारियों द्वारा तोली में एक होटल स्वामी को कनेक्शन दिए जाने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पेयजल निगम के अधिकारियों द्वारा उन्हें थाने में बंद करने की धमकी दी गई।

 

 

लोस चुनाव का बहिष्कार व एनएच जाम करने की चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से मनीआगर गांव के अनुसूचित जाति के 55 परिवार पेयजल से वंचित हैं। वही, दूसरी ओर पेयजल विभाग के अधिकारियों द्वारा एक होटल व्यवसाई को पेयजल कनेक्शन दिए जाने के भरसक प्रयास किए जा रहे है तथा अनुसूचित जाति के परिवारों को डराया-धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर पेयजल से वंचित परिवारों के लिए पानी की आपूर्ति नहीं की गई और होटल व्यवसाई को पेयजल कनेक्शन दिया गया तो वह अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में मनीआगर के पास जाम करेंगे तथा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राखी देवी, सरपंच रघुनाथ प्रसाद, पूर्व बीडीसी मेंबर बहादुर राम समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

क्या बोले अधिकारी-

अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम संजीव वर्मा ने ग्रामीणों के सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के क्रम में संबंधित होटल स्वामी को पेयजल कनेक्शन दिया जाना है।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …