Breaking News

विवाह बंधन में बंधे विनीत कांडपाल, लोगों ने नवदंपति को दी शुभकामनाएं

अल्मोड़ा: दुगालखोला निवासी मदनमोहन कांडपाल के सुपुत्र विनीत कांडपाल वैवाहिक बंधन में बंध गए है। यहां धारानौला स्थित सरस्वती पैलेस में बीते 1 फरवरी को हिंदू रिति रिवाजों के साथ उनका विवाह बिन्ता नागेर, द्वाराहाट निवासी पूरन चंद्र तिवाड़ी की सुपुत्री दीपिका के साथ हुआ।

बीते गुरुवार को उनके निवास स्थान दुगालखोला से बारात प्रस्थान कर सरस्वती पैलेस पहुंची। जहां पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुए। विनीत कांडपाल वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में कार्यरत है।

इस मौके पर उनके कुटंबीजनों, पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई देते हुए दोनों के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

 

 

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
04:52