अल्मोड़ा: उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि बहुउद्देशीय वित्त निगम के बकायेदार मुक्ति दत्ता, सचिव महिला जनजागृति समिति निवासी स्नो व्यू स्टेट ग्राम कसारदेवी रोड के विरूद्व जारी वसूली प्रमाण पत्र की धनराशि 96 लाख 45 हजार 423 एवं अन्य अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम बिन्सर के 17 नाली 15 मुटठी तथा ग्राम माट के चार मुटठी भूमि को 10 जून, 2020 को कुर्की की स्वीकृति की गयी।
एसडीएम ने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये 1950 ई0 के उ.प्र. जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 (या धारा 286) के अधीन अवशेष 36 लाख 61 हजार 756 रुपये बकाया है। अवशेष धनराशि व अन्य की अदायगी नहीं किए जाने के फलस्वरूप बकायेदार मुक्ति दत्ता के नाम ग्राम बिन्सर में 6 नाली दो मुटठी भूमि को कुर्क किया गया है।
एसडीएम ने बताया कि उक्त सम्पत्ति भूमि की प्रथम नीलामी आगामी 17 फरवरी को कलक्ट्रेट में तहसीलदार कार्यालय में की जायेगी। जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार को नामित किया गया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News




