-घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर बरामद किया क्षत-विक्षत शव
रामनगरः उत्तराखंड में जंगली जानवर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में एक बार फिर बाघ ने एक महिला को मार डाला। महिला लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी। जहां बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया। काफी मशक्कत के बाद महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल में घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर बरामद किया गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को घेर लिया। ग्रामीण मौके पर कॉर्बेट के डायरेक्टर को बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल मारे जाने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने मौके से शव को उठाने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद वन विभाग द्वारा मौके पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कलावती उर्फ कला 48 वर्ष पुत्री ध्यान सिंह निवासी पंजाबपुर ढेला गाँव की ही कुछ अन्य महिलाओं के साथ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जिम जंगल रिजॉर्ट के पिछले हिस्से वाले जंगल में महिलाएं लकड़ी बीन रहीं थीं कि इसी बीच झाड़ियों में घात लगाए बैठे एक बाघ ने कलावती पर हमला बोल दिया। इससे पहले कि साथ की महिलाएं कुछ समझ पाती बाघ कला को खींचकर घने जंगल में गुम हो गया।
सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद वनकर्मियोंं की टीम ने कलावती का शव जंगल से बरामद किया।
घटना से ग्रामीणों में तीखा आक्रोश पनप गया। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को मौके पर ही घेर लिया। ग्रामीण कॉर्बेट के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडेय को मौके पर बुलाए जाने तथा आदमखोर बाघ को तत्काल गोली मारने की मांग कर रहे है। इस दौरान ग्रामीणों की वनकर्मियों से तीखी बहस भी हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने बाघ के मारे जाने या पकड़े जाने तक मृत महिला के शव को उठाने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए मौके पर पिंजरा लगाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि 20 दिन पहले सावलदे निवासी दुर्गा देवी को बाघ उठाकर ले गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर वन विभाग को जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की थी। लेकिन हमलावर बाघ के अभी तक न पकड़े जाने के कारण एक और घटना घट गई।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di
India Bharat News Latest Online Breaking News


