Breaking News

Almora-(big breaking): बीच सड़क पर पलटा बोलेरो वाहन, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा: जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा होने टल गया। सेराघाट के पास अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान वाहन चालक समेत 2 लोग सवार थे। दोनों लोग सुरक्षित बताए जा रहे है।

 

 

आज सुबह करीब 6 बजे सेराघाट से 3 किमी पहले एक टैक्सी बोलेरो संख्या- यूके-05 टी.ए-1810 अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। सूचना पर धौलाछीना थाना से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वाहन में चालक बलवंत निवासी बेरीनाग व एक अन्य सवार बलबीर सिंह मौजूद थे। दोनों व्यक्ति सुरक्षित है, जिन्हें कोई भी चोट नही आई है।

 

 

बताया जा रहा है कि यह लोग बोलेरो से हल्द्वानी से बेरीनाग सब्जी लेकर जा रहे थे। वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा कर रोड पर पलट गया। बीच रोड पर वाहन पलटने से यातायात अवरुद्ध हो गया था। पुलिसकर्मियों के द्वारा ट्रक के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …