अल्मोड़ाः जिले में एक सड़क हादसा हो गया। कार पार्क करते समय अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरसा गार्डन निवासी बलवंत सिंह (41) पुत्र रघुवर सिंह नेगी बीते शुक्रवार को कार से रानीखेत बाजार गए थे। देर रात घर लौटने पर उन्होंने रोज की तरह धोबी मोहल्ला के पास कार को पार्क करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने वाहन से संतुलन खो दिया और गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर युवक को कार से बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार चालक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
कोतवाल रानीखेत हिमांशु पंत ने बताया कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था और अपना व्यवसाय करता था।
India Bharat News Latest Online Breaking News




