Breaking News

एडी ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, कहा- अनियमितता पाई जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

अल्मोड़ा: अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास ने बुधवार को अल्मोड़ा मुख्यालय के अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एडी लीलाधर व्यास ने राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, एडम्स इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रही हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया।

 

 

एडी ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जिस दिन जिस विषय की परीक्षा कराई जा रही है, उस दिन उस विषय के शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी केंद्र में ऐसी अनियमितता पाई जाती है, तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

अपर निदेशक लीलाधर व्यास ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षाओं की गोपनीयता और सुचिता पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता बताई।

निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, प्रेमचंद कांडपाल, मनोज चन्द्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
02:50