देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा आयोजित ‘आभार एवं अभिनन्दन समारोह’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महासंघ की विभिन्न लंबित मांगों पर शासनादेश निर्गत किए जाने पर महासंघ पदाधिकारियों ने सीएम धामी का आभार व्यक्त किया।
सीएम धामी ने डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के कुशल और प्रतिभाशाली इंजीनियर, राष्ट्र एवं राज्य के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। इंजीनियर हमारे राज्य की प्रगति के मुख्य स्तंभ है। उन्होंने कहा राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन अनुसार 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बनाने पर निरंतर कार्य कर रही है। सीएम ने महासंघ की अन्य शेष मागों को भी शीघ्र निस्तारित किये जाने का आश्वासन दिया गया।
इंजीनियरों ने जताया सीएम का आभार
अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से उनकी कई सालों पुरानी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हुई है। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष एस एस चौहान, महासचिव मुकेश रतूड़ी, संरक्षक डीसी नौटियाल, हरीश नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष गढ़वाल जगमोहन सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष कुमाउं एस एस डंगवाल, यूएस महर, विनोद डंगवाल, आरसी शर्मा, छबील दास सैनी, भरत डांगी, अनिल पंवार, सुरेश जोशी, चितरंजन जोशी, रामकुमार, अजय बेलवाल, वीडी बेंजवाल, सौरभ बिष्ट, पंकज सैनी सहित अनेक इंजीनियर मौजूद रहे।